Gorakhpur: यौन शोषण और मारपीट से आहत युवक ने की आत्महत्या, 3 लोग गिरफ्तार

गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें यौन शोषण और मारपीट से आहत 23 साल के एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी।

प्रतिकात्मक तस्वीर

Gorakhpur: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें यौन शोषण और मारपीट से आहत 23 वर्षीय एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक मामला चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल का है। जहां महाराजगंज जिले के रहने वाले एक युवक को चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चार व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाया गया और उसका यौन शोषण किया गया।

युवक को बनाकर किया शोषण

अधिकारी ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महाराजगंज जिले के रहने वाले एक युवक को चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चार व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाया गया और उसका यौन शोषण किया गया। उन्होंने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई।अधिकारी ने बताया कि इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने युवक से रुपये मांगे और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिससे आहत होकर युवक ने शुक्रवार की देर रात खुदकुशी कर ली।

End Of Feed