Gorakhpur News: CM सिटी की आबोहवा होगी स्वच्छ, एयर प्यूरिफाई शहर को रखेगा गंदगी मुक्त

यूपी के गोरखपुर में गंदगी के रोकथाम लिए एयर प्यूरिफाई की पहली यूनिट नगर निगम में लगा दी गई है, जिसके जरिए शहर की आवो हवा सांफ और स्वस्थ रखा जाएगा।

Gorakhpur Municipal Corporation

गोरखपुर नगर निगम

गोरखपुर: शहर में साफ सफाई के साथ गंदगी के रोकथाम के लिए डोर टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सफाई अभियान की भी शुरुआत की है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं, अब शहर की हवा को और साफ करने के लिए एयर प्यूरिफाई की पहली यूनिट नगर निगम में लगाई गई है, जिसके जरिए शहर की आवो हवा साफ और स्वस्थ रखा जाएगा। इसके लगने से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही इसकी संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

एनवायरमेंट सिस्टम कंट्रोल

शहर के हवा स्वच्छ बनाए रखने के लिए एयर प्यूरिफाई का इस्तेमाल किया जा रहा है। NCPA के माध्यम से नगर निगम परिसर के अंदर पहली यूनिट लगा दी गई है। वहीं, इसकी दूसरी यूनिट मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में लगनी है। वहीं, नगर निगम से पहले एयर प्यूरिफाई की यूनिट शास्त्री चौक पर लगनी थी, लेकिन सुरक्षा और जांच को देखते हुए इसे नगर निगम परिसर के अंदर एनवायरमेंट सिस्टम ने इसे इस्टैबलिश्ड कर दिया गया है। इसकी पहली यूनिट लगाकर परीक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अगर सब कुछ सफल रहा तो शहर के अन्य जगहों को चिन्हित करके इस एयर प्यूरिफाई को लगाया जाएगा।

एयर प्यूरिफाई रखेगा हवा साफ

मीडिया खबर के मुताबिक, गोरखपुर में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए और हवा साफ सुथरा रखने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाए जा रही हैं। इसे एनसीपी की ओर से लगाया जा रहा है। वहीं, नगर निगम में पहली यूनिट लग गई है। एयर प्यूरिफाई की लागत लगभग 12 लाख रुपये है। वहीं, मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि एयर प्यूरिफाई लगने से शहर की हवा साफ सुथरा रहेगी।

गंदगी और धूल से राहत

नगर निगम में लगी पहली यूनिट से परीक्षण किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर यह प्रयास सफल रहा तो शहर के गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, शास्त्री चौक, मेडिकल रोड, गोलघर में इसे लगाया जाएगा। वहीं, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण ने बताया कि इसके लगने से हवा साफ होगी। वहीं, पहली यूनिट लगने के बाद शहर के हॉटस्पॉट को सेलेक्ट करके इसे और भी जगह पर लगाया जाएगा। ऐसी सुविधा होने से शहर के लोगों को गंदगी और धूल से राहत मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited