Gorakhpur News: CM सिटी की आबोहवा होगी स्वच्छ, एयर प्यूरिफाई शहर को रखेगा गंदगी मुक्त

यूपी के गोरखपुर में गंदगी के रोकथाम लिए एयर प्यूरिफाई की पहली यूनिट नगर निगम में लगा दी गई है, जिसके जरिए शहर की आवो हवा सांफ और स्वस्थ रखा जाएगा।

गोरखपुर नगर निगम

गोरखपुर: शहर में साफ सफाई के साथ गंदगी के रोकथाम के लिए डोर टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ सफाई अभियान की भी शुरुआत की है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं, अब शहर की हवा को और साफ करने के लिए एयर प्यूरिफाई की पहली यूनिट नगर निगम में लगाई गई है, जिसके जरिए शहर की आवो हवा साफ और स्वस्थ रखा जाएगा। इसके लगने से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही इसकी संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

संबंधित खबरें

एनवायरमेंट सिस्टम कंट्रोल

शहर के हवा स्वच्छ बनाए रखने के लिए एयर प्यूरिफाई का इस्तेमाल किया जा रहा है। NCPA के माध्यम से नगर निगम परिसर के अंदर पहली यूनिट लगा दी गई है। वहीं, इसकी दूसरी यूनिट मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में लगनी है। वहीं, नगर निगम से पहले एयर प्यूरिफाई की यूनिट शास्त्री चौक पर लगनी थी, लेकिन सुरक्षा और जांच को देखते हुए इसे नगर निगम परिसर के अंदर एनवायरमेंट सिस्टम ने इसे इस्टैबलिश्ड कर दिया गया है। इसकी पहली यूनिट लगाकर परीक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अगर सब कुछ सफल रहा तो शहर के अन्य जगहों को चिन्हित करके इस एयर प्यूरिफाई को लगाया जाएगा।

संबंधित खबरें

एयर प्यूरिफाई रखेगा हवा साफ

संबंधित खबरें
End Of Feed