Chhath Puja 2023: गोरखपुर में जोरों पर चल रही छठ की तैयारी, महापर्व पर चाक-चौबंद होगी व्यवस्था

Chhath Puja 2023: गोरखपुर में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार किया जा रहा है। घरों से लेकर घाटों तक की रौनक देखने लायक है। त्योहार की तैयारी पूरी करने में गोरखपुर नगर-निगम प्रशासन लगी हुई है।

छठ पूजा पर गोरखपुर के सजकर तैयार, वेदी बनाने पहुंचे लोग

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व यूपी के लोगों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है। यहां घरों से लेकर बाजारों और घाटों की रौनक देखने लायक है। यूपी के गोरखपुर में हर्ष और उल्लास का माहौल है। एक समय था जब ये त्योहार केवल बिहार और यूपी में मनाया जाता था, लेकिन आज पूरे भारत में इस त्योहार की धूम है। शुक्रवार से त्योहार की शुरुआत हो गई है। आज (18 नवंबर) को खरना है, 19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर के दिन उगते हुए सूर्य की पूजा कर अर्घ्य दिया जाएगा। चार दिन के इस त्योहार में 36 घंटे का निर्जला व्रत होता है।
व्रती घाटों पर पूजा करने जाते है। छठ की तैयारी के लिए गोरखपुर के घाटों की चका-चौंध देखने वाली होती है। घाटों पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। वहीं बाजारों में पूजा के त्योहार की रौकन बढ़ती जा रही है। लोग फल-सब्जियों के साथ सूप दउरा और अन्य पूजा का समान खरीदने पहुंच रहे हैं।
End Of Feed