पहनावे की वजह से मॉल ने किसान को नहीं दी एंट्री, सरकार ने 7 दिन बंद रखने का दिया आदेश

बेंगलुरु के एक मॉल में धोती पहने किसान को प्रवेश से रोका गया था। अब कर्नाटक सरकार ने मॉल को सात दिन तक बंद करने का आदेश दिया है, जिसने धोती पहने किसान को मॉल में प्रवेश नहीं दिया था।

सांकेतिक फोटो।

कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को उस मॉल को सात दिन तक बंद करने का आदेश दिया है, जिसने एक किसान को धोती और एक सफेद कमीज़ पहने होने की वजह से कथित रूप से प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी। किसान को मॉल में कथित रूप से प्रवेश नहीं देने की घटना की विधानसभा में सभी पार्टी के सदस्यों ने कड़ी निंदा की है।

किसान ने बताया अपमान

सरकार ने किसान के कथित अपमान को “गरिमा और स्वाभिमान” पर आघात बताया और कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री बी. सुरेश ने सदन को बताया, “मैंने बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) आयुक्त से पूछा कि क्या किया जा सकता है। सरकार के पास अधिकार है। (जी टी वर्ल्ड) मॉल के खिलाफ कानून के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मॉल सात दिनों के लिए बंद रहे।”

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed