UP News: उत्तर प्रदेश में अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी जाएंगे टूर पर, फ्री में होगी पूरी सैर

प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों को भी टूर पर ले जाया जाएगा। यह स्कूल ट्रिप बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त होंगी। शासन की ओर से ट्रिप का बजट दिया जाएगा। इसके तहत बच्चों के वाहन से लेकर नाश्ता-खाने की व्यवस्था की जाएगी।

सरकारी स्कूल के बच्चे जाएंगे टूर पर (फोटो साभार - istock)

UP School Trip: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चे भी अब स्कूल ट्रिप पर जाएंगे। प्राइवेट स्कूल की तरह ही सरकारी स्कूल के बच्चों को भी ट्रिप पर ले जाया जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए बच्चों को कोई फीस नहीं देनी होगी। यह टूर बच्चों के लिए बिल्कुल मुफ्त होने वाला है। बच्चों के भ्रमण के लिए सरकार की ओर से बजट दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

हर जिले के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत

संबंधित खबरें

इस योजना के लिए राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से हर जिले के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें ट्रिप पर ले जाने वाले वाहन से लेकर नाश्ते और खाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। स्कूल ट्रिप के दौरान हर बीस बच्चे पर एक शिक्षक भी तैनात रहेगा। जिससे फील्ड विजिट के दौरान सारे बच्चे एक साथ रहें और कहीं गुम न हो।

संबंधित खबरें
End Of Feed