होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

12 और शहरों को लगेंगे पंख, उड़ान स्कीम से जुड़कर आसमान से बातें करेंगे यहां के लोग

उड़े देश का आम नागरिक इसी मिशन के साथ साल 2016 में उड़ान स्कीम की शुरुआत हुई थी। देशभर में कुल 58 एयरपोर्ट से 579 रूटों पर उड़ान सेवा संचालित हो रही है। इसी साल 12 और एयरपोर्ट इस सेवा से जुड़ जाएंगे।

udan schemeudan schemeudan scheme

उड़ान सेवा

केंद्र सरकार ने बड़ी ही धूमधाम से उड़ान सेवा (UDAN Scheme) शुरू की थी। इसका मकसद देश के छोटे-छोटे शहरों को भी हवाई मार्ग से जोड़ना है। इसके तहत कई छोटे शहरों में एयरपोर्ट (Airport) बनाए जा रहे हैं और वहां के लोगों को हवाई यात्रा का एक्सपीरियंस दिया जा रहा है। बीच में यह उड़ान स्कीम कुछ सुस्त पड़ गई थी। लेकिन अब सरकार एक बार फिर इसको लेकर अग्रेसिव हो गई है। जल्द ही देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 12 नए एयरपोर्ट शुरू किए जाएंगे, जिससे उड़ान स्कीम को और लंबी उड़ान मिलेगी।

सरकार इसी साल देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बन रहे 12 नए एयरपोर्ट को शुरू करने जा रही है। इससे देश में रीजनल कनेक्टिविटी को बूस्ट मिलेगा। इन 12 नए एयरपोर्ट में से एक कार निकोबार का शिबपुर भी है।

राज्यसभा में लिखित स्टेटमेंटसोमवार को राज्यसभा में एक लिखित स्टेटमेंट में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुर्लीधर मोहोल (Minister of State for Civil Aviation Murlidhar Mohol) ने बताया कि उड़ान एक लगातार चलने वाली पहल है, जिसमें और ज्यादा गंतव्यों और रूटों पर कवरेज का विस्तार करने के लिए समय-समय पर बोली लगाई जाती है।

उन्होंने कहा, ऐसे हवाई अड्डों की पहचान की जाती है, जिनका कम या बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके बाद उनका पुनरुद्धार या अपग्रेडेशन करके एक वैध बोली प्रक्रिया के जरिए चनियित एयरलाइन ऑपरेटर को सौंपा जाता है।

End Of Feed