ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लेकर आई कॉमर्शियल प्लॉट की योजना, कीमत भी जान लें
कॉमर्शियल प्लॉट लेना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आपके लिए 12 बड़े प्लॉट की योजना लेकर आई है। इन प्लॉट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 16 जुलाई तक का समय है। जानिए प्लॉट की कीमत क्या होगी -
ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल प्लॉट की योजना
अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना कॉमर्शियल प्लॉट टेना चाहते हैं और कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में 12 कॉमर्शियल प्लॉट की योजना लॉन्च की है। अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में इन प्लॉटों पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, मॉल और अन्य कॉमर्शियल स्टोर बनाए जाएंगे। इन 12 कॉमर्शियल प्लॉट की रिजर्व प्राइस लगभग 1014 करोड़ रुपये है। अगर आप इन कॉमर्शियल प्लॉट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 16 जुलाई तक E-Auction के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग का कहना है कि निवेशकों की मांग और ग्रेटर नोएडा के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कॉमर्शियल प्लॉट की यह योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन पूरी होने और अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद प्लॉट पर कब्जा भी दे दिया जाएगा।
योजना के बारे में प्रमुख बातेंकहां हैं प्लॉट - सभी 12 कॉमर्शियल प्लॉट, ग्रेटर नोएडा के चार अलग-अलग हिस्सों में हैं। इनमें से तीन कॉमर्शियल प्लॉट सेक्टर 10 में हैं, जबकि 5 प्लॉट सेक्टर 12, तीन प्लॉट सेक्टर डेल्टा-1 और भूमि का एक टुकड़ा सेक्टर 1 में है। अधिकारियों के अनुसार इन प्लॉट की यमुना एक्सप्रेसवे से अच्छी कनेक्टिविटी है। ज्ञात हो कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा और मधुरा जैसे शहरों से जोड़ता है। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक भी कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। जिन सेक्टरों में यह कॉमर्शियल प्लॉट मौजूद हैं, वह जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यीडा (YEIDA) सेक्टर 21 में बन रही अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी से भी कनेक्ट होंगे।
कितने बड़े हैं प्लॉट - कॉमर्शियल प्लॉट के लिए स्कीम निकाली गई है तो जाहिर है यह बड़े साइज के प्लॉट हैं। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जिन कॉमर्शियल प्लॉट के लिए यह स्कीम निकाली है, वह 3600 से 10 हजार स्क्वायर मीटर के हैं। इन्हें खरीदने के लिए आपको ई-ऑक्शन में शामिल होना होगा और उसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है, जो 16 मई तक चलेगी।
कितने के हैं ये प्लॉट - जिन 12 कॉमर्शिलय प्लॉट को ऑक्शन में रखा जा रहा है, उनके लिए कीमत 90 हजार, 821 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर रखी गई है। इन 12 प्लॉट का कुल आरक्षित मूल्य 1014 करोड़ रुपये है।
अलॉटमेंट और पेमेंट प्लान - प्लॉट का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होगा, जिसके लिए तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। स्कीम डॉक्यूमेंट के अनुसार आवेदकों को प्लॉट के आरक्षित मूल्य का 10 फीसद रजिस्ट्रेशन मनी या अर्नेस्ट फीस के तौर पर जमा करना होगा। प्लॉट का आवंटन होने पर दो तरह के पेमेंट प्लान होंगे। इसके तहत आवंटन पत्र जारी होने के 90 दिन के भीतर प्लॉट का पूरा दाम चुकाना होगा, जिसमें पूरी राशि पर दो फीसद की छूट भी मिलेगी। या आवेदक 60 दिन के भीतर 40 फीसद राशि चुकाकर बाकी की राशि का भुगतान तीन साल में 6 इंस्टालमेंट में (6 महीने में एक) कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिल इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', 30 राउंड की गिनती पूरा; सपा 140230 वोटों से पीछे
कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited