दादी संग 10 साल के बच्‍चे ने कोतवाली पहुंच कर लगाई ऐसी गुहार की पुलिस भी रह गई स्तब्ध

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली में अपनी दादी के साथ पहुंचे एक 10 वर्षीय बच्‍चे ने अपनी ही मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बच्‍चे ने आरोप लगाया कि, उसकी मां उसे बहुत मारती हैं और सारा दिन घर पर काम करवाती हैं। वह उसे स्कूल नहीं जाने देतीं। बच्‍चे ने मां पर कार्रवाई की मांग की।

Greater Noida police

दनकौर कोतवाली में दर्ज हुई महिला के खिलाफ शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पुलिस ने बच्‍चे के शिकायत के आधार पर शुरू की कार्रवाई
  • पुलिस ने मां को कोतवाली बुलाया, नहीं आने पर कार्रवाई
  • बच्‍चे की दादी ने कहा- मेरा पोता पढ़ने में है काफी होशियार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली से एक हैरान करने वाला ऐसा मामला सामने आया है, जिसने नोएडा पुलिस को भी कुछ समय के लिए असमंजस में डाल दिया। दरअसल, शनिवार को एक 10 वर्षीय बच्चा रोते-बिलखते हुए अपनी दादी के साथ कोतवाली पहुंचा। बच्चे को रोता देख जब पुलिसकर्मियों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने रोते हुए कहा कि- पुलिस अंकल, मेरी मम्मी मुझे बहुत मारती हैं, सारा दिर घर पर काम करवाती हैं और स्कूल नहीं जाने देतीं। साथ ही मेरी दादी के साथ भी मम्‍मी मारपीट करती है। बच्‍चे ने पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई की मेरी मां को पकड़ लीजिए, वो बहुत बुरी हैं। मुझे पढ़-लिखकर बहुत बड़ा अफसर बनना है।

बच्‍चे की यह गुहार सुनकर पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए। उन्‍हें समझ नहीं आया क्‍या कार्रवाई करें। पुलिसकर्मियों ने बच्चे को चुप कराया और कहा कि, अब उसकी मम्मी उसे नहीं मारेंगी और उसे स्कूल भी भेजेंगी। इसके बाद बच्‍चे को कोतवाल के पास ले जाया गया और कोतवाल के निर्देश पर बच्‍चे की शिकायत दर्ज कर ली गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस मामले में शिकायत की जांच के लिए महिला को कल यानी रविवार को थाने बुलाया गया है। अगर वह नहीं पहुंची तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बच्‍चे ने कहा कि, पापा भी डरते हैं उसकी मां सेपुलिस ने बताया कि, दनकौर कस्बा निवासी एक 10 वर्षीय बच्चा अपनी दादी के साथ कोतवाली आया था। बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ शिकायत दी है। बच्‍चे ने बताया कि, वह कक्षा 6 का छात्र है और पढ़ाई कर बड़ा अफसर बनना चाहता, लेकिन उसकी मां उसे स्‍कूल नहीं जाने देती और घर का काम कराती है। साथ ही उसे बाहर काम करके रुपये लाने का दबाव बनाती है। जब उसकी दादी उसका साथ देने लगती हैं तो मां उनके साथ मारपीट करती है। बच्चे ने बताया कि, उसकी मम्‍मेी से उसके पापा भी डरते हैं, इसलिए वे भी कुछ नहीं बोलते। बच्चे की दादी ने पुलिस को बताया कि उनका पोता पढ़ने में होशियार है, इसलिए वह उसे पढ़ाना चाहती है। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह ने बताया कि, बच्‍चे की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited