अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही 15 नए ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रहा है। इन स्टेशनों के लिए जगह पहले ही चिन्हित कर ली गई है और अब एक कंपनी की तलाश की जा रही है जो इनका निर्माण और संचालन करेगी।

ev charging

फाइल फोटो।

इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा में 15 नए ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसके लिए जगह चिन्हित कर ली है और अब एक कंपनी की तलाश की जा रही है, जो इन स्टेशनों का निर्माण और संचालन करेगी। इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण कम करते हैं, इसलिए इनकी संख्या बढ़ाने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत है। बता दें कि सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा दे रही है और इन स्टेशनों से लोगों को ई-वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

आपको बता दें कि सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलानी की योजना है, जिसके लिए इन स्टेशनों की जरूरत होगी। कंपनी को 10 साल का लाइसेंस दिया जाएगा और वह इन स्टेशनों से होने वाली आय में से एक हिस्सा प्राधिकरण को देगी। ये स्टेशन भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे सेक्टर अल्फा-1, जगत फार्म मार्केट, रामपुर बीटा-1 आदि में बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्टेशन पर एक साथ तीन वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा।

कब तक बनेंगे ये स्टेशन?

जानकारी के मुताबिक, अगले एक महीने में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अब ई-वाहन मालिकों को चार्जिंग के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदूषण कम होगा और शहर साफ-सुथरा होगा। सार्वजनिक परिवहन होगा बेहतर होगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों से सफर करना आसान और किफायती होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited