Amrapali Flats: 21 हजार निवेशकों के लिए खुशखबरी, इस महीने तक बायर्स को मिलेगा सपनों का घर

Amrapali Flats: लंबे समय से इंतजार कर रहे निवेशकों को अब अपने सपनों का घर मिल जाएगा। आम्रपाली के 21 हजार निवेशकों को घर मिलने की डेडलाइन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताई गई है।

21 हजार बायर्स को मिलेगा सपनों का घर

Amrapali Flats: आम्रपाली के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली प्रोजेक्ट के निवेशकों को जल्द ही उनके सपनों का घर मिलने वाला है। लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को अब फ्लैट के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हाल ही में आम्रपाली के कोर्ट रिसीवर और अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फ्लैट मिलने की डेडलाइन के बारे में लोगों को जानकारी दी है। करीब 21 हजार निवेशकों का लंबे समय का इंतजार खत्म होने वाला है, जिसके बाद वह अपने सपनों के घर में शिफ्ट हो सकेंगे।

कब मिलेगा 21 हजार निवेशकों को उनका फ्लैट

मिली जानकारी के अनुसार, 21 हजार निवेशकों को उनका घर इस साल ही मिल जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी डेडलाइन के अनुसार, एनबीसीसी सभी 21 हजार निवेशकों को दिसंबर 2024 तक उनका घर देगा। एनबीसीसी ने इसके साथ अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। एनबीसीसी के सीएमडी केपी महादेव स्वामी ने बताया कि 21 हजार फ्लैट दिसंबर 2024 तक और अन्य 1000 के करीब फ्लैट मार्च 2025 तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि फ्लैट के खरीदारों को इस साल के अंत में उनके सपनों का घर मिल जाएगा। इसके अलावा जो घर शेष रह गए हैं वो मार्च 2025 तक मिलेंगे।

आम्रपाली की पांच आवासीय योजना ग्रेनो प्राधिकरण ने 75 एकड़ की जमीन पर आम्रपाली की पांच आवासीय परियोजनाओं के विकास की अनुमति एनबीसीसी को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, 75 एकड़ की इस जमीन पर 80 आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2019 में जैसे ही एनबीसीसी ने जब से प्रोजेक्ट अपने हाथ में लिया है तब से 38 हजार फ्लैटों में से 16 हजार फ्लैटों को पूरा किया है। तैयार फ्लैटों में से 6 हजार फ्लैट खरीदारों को सौंप दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ खरीदारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी पूरा किया जा रहा है।

End Of Feed