Greater Noida की सुरक्षा होगी अभेद, यहां लगाए जाएंगे 2300 हाईटेक CCTV कैमरे ; घर पहुंचेगा E-चालान
ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में 2300 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए 356 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनको चौराहों, मार्केट, सेक्टरों के गेट और शहर के प्रवेश द्वार पर लगवाया जाएगा। इनका कंट्रोल रूम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस में होगा।
ग्रेटर नोएडा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो और ग्रेनों वेस्ट में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए प्राधिकरण ने बड़ा प्लान बनाया है। अब यहां किसी भी हरकत पर तीसरी आंख से निगरानी होगी। चौकसी बढ़ाने के लिए 2300 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 356 जगह स्थान चिह्नित किए गए हैं। पुलिस की मदद से GG सेफ सिटी योजना और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर में कैमरे लगाने की तैयारी है। इनके लिए प्राधिकरण ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। यहां से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Solar Expressway : बिजली बनाएगा UP का ये एक्सप्रेसवे, रोशनी में होगा सफर ; चमकेंगे 1 लाख घर
रॉन्ग साइड चलने वालों का कटेगा ई-चालान
प्राधिकरण के अनुसार शहर के परी चौक, एलजी चौक, सेक्टर-A पीबी, सूरजपुर टी प्वाइट, मौजरवेवर आदि गोलचक्करों को छोड़ दें तो बाकी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखती। ऐसे में यातायात के नियमों का उल्लंघन जमकर होता है। वाहन चालकों का यहां गलत दिशा में चलना आम बात है। इससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहन चालक अब कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन। कैमरे में कैद हो जाएंगे और ई-चालान का मैसेज मोबाइल पर पहुंच जाएगा।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों नजर
प्राधिकरण के अनुसार योजना को मूर्तरूप देने के लिए अगले माह टेंडर निकाला जाएगा। इस काम को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर आने वाला खर्च प्राधिकरण खुद उठाएगा या फिर पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा। हालांकि, इसका निर्णय लिया जाना बाकी है। इन कैमरों से बदमाशों के अलावा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी।
बिछाई जाएगी फाइबर लाइन
ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में 2300 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए 356 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनको चौराहों, मार्केट, सेक्टरों के गेट और शहर के प्रवेश द्वार पर लगवाया जाएगा। इनका कंट्रोल रूम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस में होगा। कैमरों के संचालन में इंटरनेट की समस्या न हो इसके लिए अलग से फाइबर लाइन बिछाई जाएगी। प्राधिकरण द्वारा पहली बार कैमरे लगाए जा रहे हैं। अभी जो कैमरे लगे हैं, वे या तो आरडब्ल्यूए द्वारा लगाए गए हैं या फिर उद्यमी संगठनों द्वारा लगाए गए हैं।
यहां 24 घंटे रहेगी नजरशहर में कैमरे लगाने के लिए परी चौक, एलजी गोलचक्कर, अमृतपुरम, पीची, सूरजपुर, इंदी प्वाइंट सहित सभी गोलचक्कर, मार्केट और सेक्टरों के गेट अलावा 356 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर लगभग 2300 उच्च क्षमता वाले कैमरे लगाए आएंगे। पुलिस की सेफ सिटी, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) और निर्भया योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। प्रदेश सरकार की इस योजना पर प्राधिकरण ने भी अमल करना शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited