Greater Noida की सुरक्षा होगी अभेद, यहां लगाए जाएंगे 2300 हाईटेक CCTV कैमरे ; घर पहुंचेगा E-चालान

ग्रेटर नोए‌डा और ग्रेनो वेस्ट में 2300 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए 356 स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनको चौराहों, मार्केट, सेक्टरों के गेट और शहर के प्रवेश द्वार पर लगवाया जाएगा। इनका कंट्रोल रूम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस में होगा।

ग्रेटर नोए‌डा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो और ग्रेनों वेस्ट में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए प्राधिकरण ने बड़ा प्लान बनाया है। अब यहां किसी भी हरकत पर तीसरी आंख से निगरानी होगी। चौकसी बढ़ाने के लिए 2300 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 356 जगह स्थान चिह्नित किए गए हैं। पुलिस की मदद से GG सेफ सिटी योजना और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर में कैमरे लगाने की तैयारी है। इनके लिए प्राधिकरण ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। यहां से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

रॉन्ग साइड चलने वालों का कटेगा ई-चालान

प्राधिकरण के अनुसार शहर के परी चौक, एलजी चौक, सेक्टर-A पीबी, सूरजपुर टी प्वाइट, मौजरवेवर आदि गोलचक्करों को छोड़ दें तो बाकी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखती। ऐसे में यातायात के नियमों का उल्लंघन जमकर होता है। वाहन चालकों का यहां गलत दिशा में चलना आम बात है। इससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहन चालक अब कैमरे की नजर से नहीं बच पाएंगे। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन। कैमरे में कैद हो जाएंगे और ई-चालान का मैसेज मोबाइल पर पहुंच जाएगा।

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों नजर

प्राधिकरण के अनुसार योजना को मूर्तरूप देने के लिए अगले माह टेंडर निकाला जाएगा। इस काम को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर आने वाला खर्च प्राधिकरण खुद उठाएगा या फिर पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा। हालांकि, इसका निर्णय लिया जाना बाकी है। इन कैमरों से बदमाशों के अलावा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी।

End Of Feed