Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में शराब ठेकों के खिलाफ कार्रवाई, संचालकों पर लगा जुर्माना

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में शराब ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ठेकों पर ओवररेटिंग की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी, जिसके बाद उन पर 75-75 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

सांकेतिक फोटो।

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग की शिकायतें आबकारी विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने इनका टेस्ट परचेज करवाया था और टेस्ट परचेज करवाने पर जिन भी शराब के ठेकों पर ऐसी अनियमितता पाई गई हैं, उनके खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई हुई। साथ ही साथ उन पर 75-75 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। इनसे इस जुर्माने की वसूली भी हो चुकी है।

बढ़ सकता है जुर्माना

आबकारी विभाग के मुताबिक, अगर इनके खिलाफ दोबारा शिकायत मिलती है तो जुर्माना डबल हो जाएगा और उसके बाद लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।

संचालकों पर लगा जुर्माना

जिले के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया है कि विभाग को लगातार आम लोगों, आईजीआरएस पोर्टल और अन्य माध्यमों से तय कीमत से ज्यादा में शराब बेचने वाले ठेकों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने सभी ठेकों पर जाकर टेस्ट परचेज किया था। इनमें से आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 शराब के ठेके संचालकों को ओवररेट का नोटिस दिया और सभी से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

End Of Feed