डॉक्टर की लापरवाही की हद, सात साल के बच्चे की गलत आंख का कर दिया ऑपरेशन

लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है और अस्पताल को सील करने का भी मांग की है। पुलिस ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Eye operation

प्रतीकात्मक तस्वीर

Doctor Operates On Wrong Eye: ग्रेटर नोएड में सात वर्ष के लड़के को डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में लड़के को बाईं आंख की सर्जरी के लिए ले जाया गया था, लेकिन लापरवाही की स्थिति ऐसी रही कि यहां उसकी दाहिनी आंख का ऑपरेशन कर दिया गया। घटना 12 नवंबर को सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में हुई।

लड़के के पिता नितिन भाटी के अनुसार, बच्चे की बाईं आंख से अक्सर पानी बह रहा था जिसके बाद वे बच्चे को अस्पताल ले गए थे। जांच के बाद डॉक्टर आनंद वर्मा ने उन्हें बताया कि उसकी आंख में प्लास्टिक जैसी कोई चीज है, जिसे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन की लागत 45,000 रुपये आएगी।

मंगलवार को डॉक्टर ने युधिष्ठिर का ऑपरेशन किया। घर पहुंचने पर लड़के की मां को पता चला कि ऑपरेशन गलत आंख का हो गया है। पुलिस ने कहा कि इसके बाद, उसके माता-पिता ने डॉक्टर से शिकायत की, लेकिन उसने और उसके स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया और गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत दर्ज कराई।

लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है और अस्पताल को सील करने का भी मांग की है। पुलिस ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited