Greater Noida News: 75 हजार बायर्स को जल्द फ्लैट मिलने का रास्ता साफ, ऐसे तीन माह में हाथ आएगी रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा में करीब 75 हजार फ्लैट खरीदारों को तीन माह में रजिस्ट्री मिलने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, बिल्डर भी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शून्यकाल का लाभ ले सकेंगे।

फाइल फोटो

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के 117 प्रोजेक्ट में करीब 75 हजार फ्लैट खरीदारों को आशियाना मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इसी का लाभ दिलाने के मकसद से प्राधिकरण बोर्ड ने मंगलवार को बहुत अहम फैसला लिया है। औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की मंगलवार को आयोजित 133वीं बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू करने पर शासन से जारी शासनादेश को अमल में लाए जाने के लिए मुहर लग गई है। इससे बिल्डर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए शून्यकाल का लाभ, बकाया जमा करने के लिए समयावधि, मोर्टगेज परमिशन, प्रचलित एफएआर को क्रय करने, परियोजना पूरी करने के लिए समय वृद्धि का लाभ ले सकेंगे। जबकि, फ्लैट खरीदारों को तीन माह में रजिस्ट्री, अतिरिक्त पैसा नहीं देने समेत कई लाभ मिलेंगे। हालांकि, शर्तों का उल्लंघन करने पर बिल्डरों को लाभ नहीं मिल सकेगा।
संबंधित खबरें

बोर्ड बैठक में रखे प्रस्ताव

संबंधित खबरें
दरअसल, लंबे समय से नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के आधार पर यूपी सरकार की तरफ से शासनादेश जारी किए गए। इन सिफारिशों को लागू करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 26 दिसंबर को आयोजित बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे गए। फ्लैट खरीदारों को घर दिलाने के मकसद से प्राधिकरण चेयरमैन व बोर्ड के अन्य सभी सदस्यों ने इसे अंगीकृत करने पर तत्काल सहमति दे दी।
संबंधित खबरें
End Of Feed