होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अलावा अब ग्रेटर नोएडा-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुरू हो रहा काम!

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब ग्रेटर नोएडा और देहरादून को एक अन्य एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी है। 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे खास होगा, यह गाजियाबाद के साथ ही ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर को भी देहरादून से जोड़ेगा।

Upper Ganga Canal ExpresswayUpper Ganga Canal ExpresswayUpper Ganga Canal Expressway

देहरादून से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है और अब तो लोगों को इसके जल्द से जल्द खुलने का इंतजार है। इस एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाने पर दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी मात्र ढाई घंटे की रह जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को देहरादून ही नहीं, मसूरी, चकराता, ऋषिकेश और हरिद्वार के साथ ही सहारनपुर जाने में भी सहूलियत होगी। आप इस बात से खुश हैं और इस बीच ग्रेटर नोएडा से देहरादून के बीच एक और एक्सप्रेसवे को लेकर हलचल तेज हो गई है। चलिए जानते हैं -

क्या है एक्सप्रेसवे का नाम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा से देहरादून के बीच इस एक्सप्रेसवे की हम बात कर रहे हैं उसकी कल्पना आज से 11 साल पहले की गई थी। साल 2013 में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था। लेकिन फिर लंबे समय से यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था। अब इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने की तैयारी है। यह एक्सप्रेसवे नोएडा, ग्रेटर नोएडा को देहरादून से डारेक्ट लिंक करेगा। इस प्रोजेक्च का नाम अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे (Upper Ganga Canal Expressway) है।

End Of Feed