ग्रेटर नोएडा में Toffee ने ले ली मासूम बच्चे की जान, खाते समय गले में फंसी नहीं ले पाया सांस

Child Death Due to Toffee: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा इलाके में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, उसके गले में टॉफी फंस गई थी, जिसकी वजह से वो सांस नहीं ले पा रहा था।

प्रतीकात्मक फोटो

Child Death Due to Toffee in Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि यहां एक बच्चे की मौत का कारण टॉफी बन गई, बच्चे के गले में टॉफी (Toffee) फंसने से उसकी मौत हो गई, टॉफी खाते वक्त वो उसके गले में फंस गई जिससे वो सांस नहीं ले पा रहा था, हालांकि उसके मां-बाप तुरंत ही उसे डॉक्टर के यहां लेकर गए लेकिन वहां इलाज के बाद उन्होंने भी जवाब दे दिया और मासूम की दर्दनाक मौत उसके मां-बाप के सामने ही हो गई।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें-

संबंधित खबरें

मृत मासूम का नाम दानियाल है उसकी उम्र 4 साल थी, वो अपने घरवालों से टॉफी खाने की जिद कर रहा था, जिसके बाद लड़का अपने दादा से पैसे लेकर पास वाली दुकान से अपने लिए टॉफी खरीदकर लाया और उसे खाने लगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed