ग्रेटर नोएडा में Toffee ने ले ली मासूम बच्चे की जान, खाते समय गले में फंसी नहीं ले पाया सांस
Child Death Due to Toffee: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा इलाके में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, उसके गले में टॉफी फंस गई थी, जिसकी वजह से वो सांस नहीं ले पा रहा था।
प्रतीकात्मक फोटो
ये भी पढ़ें-
मृत मासूम का नाम दानियाल है उसकी उम्र 4 साल थी, वो अपने घरवालों से टॉफी खाने की जिद कर रहा था, जिसके बाद लड़का अपने दादा से पैसे लेकर पास वाली दुकान से अपने लिए टॉफी खरीदकर लाया और उसे खाने लगा।
ये भी पढ़ें-
लेकिन थोड़ी देर बाद टॉफी बच्चे के गले में अटक गई ये देखकर घरवालों के होश उड़ गए और वो उसके गले में फंसी टॉफी को निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन ऐसा हो ना सका, टॉफी गले में फंस जाने के कारण बच्चे की आंखों से आंसू निकल रहे थे और दर्द से तड़प रहा था।
फिर वो आनन-फानन में डॉक्टर के यहां लेकर भागे लेकिन वहां भी उसकी जान ना बच सकी, दानियाल अपने पिता का इकलौता पुत्र था, बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited