Gurjari Carnival in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिखेगी कई राज्यों की संस्कृति की झलक, इस दिन होगा गुर्जरी कार्निवाल
Greater Noida Gurjari Carnival Update: ग्रेटर नोएडा में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। यह कार्यक्रम अगले महीने के पहले हफ्ते में होगा। इसमें देश भर के कलाकार प्रस्तुति देंगी। केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है। यह कार्यक्रम गुर्जर समाज का होना है। इस समाज के अधिकारी के मुताबिक दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है।
दो दिवसीय कॉर्निवाल की रूपरेखा तैयार करते गुर्जर समाज के लोग
- कॉर्निवाल में यूपी समेत, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के गुर्जर समाज के लोग होंगे शामिल
- कई प्रदेशों के कलाकार देंगे गुर्जरी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति
- केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
संस्थान के मुताबिक इस कॉर्निवाल का उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तर रुपाला द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद डॉ. महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर होंगे। बता दें फरीदाबाद के सूरजकुंड में हुए गुर्जर कार्यक्रम के आधार पर यह कॉर्निवाल कराया जा रहा है। उस कार्यक्रम में देश भर से काफी अधिक संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए थे।
समाज के लोग किए जाएंगे सम्मानितसंस्थान का कहना है कि इस कॉर्निवाल में गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वैसे लोग भी सम्मानित किए जाएंगे, जिन्होंने देश एवं अपने समाज के लिए बेहतरीन काम किए हैं। इन लोगों की सूची बना ली गई है। इसके साथ ही इन सभी को सूचना भी दे दी गई है। इस कॉर्निवाल के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि अपने समाज के लोगों को साल में एक बार जरूर इकट्ठा होना चाहिए। इससे समाज की नई पीढ़ी एक-दूसरे से परिचित होगी। नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सकेंगे। अपनी परंपरा को करीब से देखेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा संस्थान की ताकत बढ़ेगी।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी होगा आयोजनअखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान के मुताबिक दो दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित होगी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार एवं शिक्षाविद् शामिल होंगे। इन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया। इससे संगठन के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखने का भी अवसर मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited