Gurjari Carnival in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिखेगी कई राज्यों की संस्कृति की झलक, इस दिन होगा गुर्जरी कार्निवाल

Greater Noida Gurjari Carnival Update: ग्रेटर नोएडा में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। यह कार्यक्रम अगले महीने के पहले हफ्ते में होगा। इसमें देश भर के कलाकार प्रस्तुति देंगी। केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है। यह कार्यक्रम गुर्जर समाज का होना है। इस समाज के अधिकारी के मुताबिक दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है।

दो दिवसीय कॉर्निवाल की रूपरेखा तैयार करते गुर्जर समाज के लोग

मुख्य बातें
  • कॉर्निवाल में यूपी समेत, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के गुर्जर समाज के लोग होंगे शामिल
  • कई प्रदेशों के कलाकार देंगे गुर्जरी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में चार और पांच मार्च को गुर्जरी कॉर्निवाल होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक के गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। शोध संस्थान के मुताबिक कॉर्निवाल में अलग-अलग राज्यों के कलाकार गुर्जर संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इनमें मुख्य रूप से अभिषेक बैसला, अमित भड़ाना, मोहित तंवर, हरेंद्र नागर, अमन भाटी, अर्चना सुहाषिनी ब्रह्मपाल नागर, ज्ञानेंद्र सरधाना, रेखा गुर्जर, माया गुजरी राजस्थान, साध्वी शक्तिपुरी, ब्रजवासी होली रसिया, महाशय जेपी तंवर, बंबवादन टीम के सदस्य संस्क्ृति और संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

संबंधित खबरें

संस्थान के मुताबिक इस कॉर्निवाल का उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पुरुषोत्तर रुपाला द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद डॉ. महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर होंगे। बता दें फरीदाबाद के सूरजकुंड में हुए गुर्जर कार्यक्रम के आधार पर यह कॉर्निवाल कराया जा रहा है। उस कार्यक्रम में देश भर से काफी अधिक संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए थे।

संबंधित खबरें

समाज के लोग किए जाएंगे सम्मानितसंस्थान का कहना है कि इस कॉर्निवाल में गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वैसे लोग भी सम्मानित किए जाएंगे, जिन्होंने देश एवं अपने समाज के लिए बेहतरीन काम किए हैं। इन लोगों की सूची बना ली गई है। इसके साथ ही इन सभी को सूचना भी दे दी गई है। इस कॉर्निवाल के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि अपने समाज के लोगों को साल में एक बार जरूर इकट्ठा होना चाहिए। इससे समाज की नई पीढ़ी एक-दूसरे से परिचित होगी। नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सकेंगे। अपनी परंपरा को करीब से देखेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा संस्थान की ताकत बढ़ेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed