Greater Noida: शहर से कुछ घंटे की दूरी पर है ये टूरिस्ट स्पॉट, स्ट्रेस बूस्टर प्लेस के रूप में जाना जाता है हरिद्वार

Greater Noida to Haridwar Trip: अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आपके पास घूमने के लिए कई विकल्प हो सकते हैं। बता दें कि, यहां से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हरिद्वार आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। आप शांति और सुकून के लिए हरिद्वार का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह ग्रेटर नोएडा से केवल चार घंटे की दूरी पर स्थित है।

ग्रेटर नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हरिद्वार घूमने पर होगा शांति की अनुभूति

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा से केवल चार घंटे की दूरी पर बेस्ट टूरिस्ट प्लेस हरिद्वार
  • हरिद्वार के प्राकृतिक नजारों का उठा सकते हैं लुफ्त
  • हरिद्वार स्थित चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य भी है घूमने के लिए बेस्ट


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक माना जाता है। यहां देश-दुनिया से लोग आकर निवास किया करते हैं। लाखों लोगों को इस शहर ने रोजगार के अवसर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर कई टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं। इस पर्यटन स्थलों पर दोस्तों या परिवार के साथ भी घूमने की योजना बना सकते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार की ट्रिप प्लान की जा सकती है। ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार पहुंचने में केवल 4 घंटे का समय लगता है। यह एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। आप वॉल्वो या निजी कार से हरिद्वार आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां के प्राकृतिक नजारे आपको तरोताजा फील करवा सकते हैं।

संबंधित खबरें

हरिद्वार में कई हैं दार्शनिक स्थलबता दें कि, अगर आप हरिद्वार जा रहे हैं तो हर की पौड़ी जरूर घूमने जाएं। इसे ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई की याद में करवाया था। प्रत्येक बारह वर्षों के बाद हिंदुओं का कुंभ मेला इस स्थान पर आयोजित किया जाता है। यहां की गंगा आरती देखने के लिए देश-दुनिया से लोग आते रहते हैं। इसके अलावा हरिद्वार में पारद शिवलिंग, पतंजलि योगपीठ, सप्तऋषि आश्रम, भारत माता मंदिर और मनसा देवी मंदिर भी घूमा जा सकता है। यहां के तीर्थ स्थल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग स्थान रखते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed