ग्रेटर नोएडा में ज्वेलरी चोरी, 18 घंटे बाद चोर को दबोचा, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। खुद को घिरता हुए देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ ज्वेलरी चोरी करने वाला बदमाश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में चोरी और लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां हर दिन चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच थाना ईकोटेक पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया बदमाश स्पोर्ट्स साइकिल से निकल रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे आवाज दी तो वह साइकिल पर वहां से तेजी से भागने लगा। पुलिस द्वारा खुद को घिरता हुआ देख बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

ज्वेलरी चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना इकोटेक 3 पुलिस ने दुकान में चोरी की घटना का मात्र 18 घंटे में खुलासा करते हुए, शातिर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 29 अक्टूबर को थाना इकोटेक 3 पुलिस आगामी त्योहारों के चलते सर्राफा बाजार, बैंक, एटीएम व अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस की एक टीम सुरक्षा को लेकर गस्त भी कर रही थी। तभी सीआईएसएफ कैंप वाले रोड पर ग्राम सुत्याना की तरफ से साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।

साइकिल सवार ने जब गश्त लगते हुए पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ देखा तो वह रुक गया और अपनी साइकिल को पीछे मुड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे रोकने के लिए आवाज दी तो वह साइकिल को और तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने के लिए दोबारा जोर से आवाज दी। जिसके बाद उस साइकिल सवार ने खुद को घिरता हुआ देखकर अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारकर उसमे से तमंचा निकाला और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने बताया है कि घायल बदमाश का नाम शिवा उर्फ पवन (22) है ये थाना रुधौली जनपद बस्ती का निवासी है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश के कब्जे से आभूषण और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

End Of Feed