ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्र सरकार को भेजी गई DPR; जानें कब शुरू होगा काम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को पिछले 10 वर्षों से मेट्रो का इंतजार है। उन्हें बार-बार मेट्रो के सपने दिखाए जाते हैं और फिर उन सपनों पर पानी फिर जाता है। अब एक बार फिर मेट्रो का सपना आकार लेने लगा है। यूपी सरकार से मंजूर हुई DPR को केंद्र के पास भेजा गया है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल इसका काम शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट का मेट्रो का सपना होगा साकार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट या नोएडा एक्सटेंशन को जब बसाने की मुहिम शुरू हुई थी, तभी से यहां मेट्रो को लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। बिल्डरों ने मेट्रो ट्रेन के सपने दिखाकर लाखों रुपये के फ्लैट यहां बेचे। बात 2010 से करें,जब यहां निर्माण कार्य चल रहा था, तब भी बिल्डर मेट्रो के हसीन सपने दिखाते थे। आज 14 साल बीत जाने के बाद भी मेट्रो सपना ही है। मेट्रो को लेकर सरकार की नींद खुलती नहीं, इसलिए सपना लगातार चल रहा है। हालांकि, अब इस ओर कुछ ठोस पहल होती दिख रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाने वाली मेट्रो की DPR तो पहले ही तैयार हो गई थी, अब इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद, जल्द ही मेट्रो का काम शुरू होगा।
अगले साल के अंत तक शुरू होगा काम!
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो लाइन पहुंचाने की जिम्मेदारी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की है। NMRC ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अगर यह मेट्रो लाइन बनती है तो इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के लाखों लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। केंद्र से मंजूरी मिलने के बावजूद अगले साल के अंत तक काम शुरू नहीं हो पाएगा।
यूपी कैबिनेट से मिली मंजूरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो लाइन की संशोधित डीपीआर को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने पिछले दिनों मंजूरी दे दी थी। नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक बनने वाले इस 17 किमी लंबे रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाने हैं। इस रूट पर कुल 3000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
NMRC ने 5 फरवरी 2024 को इस रूट की डीपीआर को मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था। यह रूट फिलहाल नोएडा सेक्टर 51 और ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच चल रही एक्वालाइन मेट्रो ही एक्सटेंशन होगा। NMRC के अधिकारियों का तो दावा यह भी है कि नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो चलने से यहां की 130 मीटर रोड पर लगने वाले जाम के झाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
यात्रियों का भी अनुमान
NMRC के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो चलने पर शुरुआत में करीब सवा लाख लोग मेट्रो से यात्रा करेंगे। अधिकारियों को इस रूट पर यात्री मिलने का भी सही-सही अनुमान है, इसके बावजूद नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो चलाने में लगातार ढिलाई बरती गई। स्थानीय लोग पिछले 10 वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो चलाने की मांग कर रहे हैं।
ब्लू लाइन से कनेक्टिविटी
नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन का सेक्टर 51 स्टेशन और ब्लू लाइन यानी दिल्ली मेट्रो का सेक्टर 52 स्टेशन काफी पास-पास हैं। लेकिन दोनों स्टेशन अभी कनेक्टिड नहीं हैं, इसकी वजह से यात्रियों को नीचे उतरकर फिर से सुरक्षा जांच से गुजरकर स्टेशन तक जाना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए बनने वाले एक्वा लाइन के एक्सटेंशन को सेक्टर 61 पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा और यात्रियों को बिना नीचे उतरे मेट्रो बदलने का मौका मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक बनेंगे ये स्टेशन
सेक्टर 51 से आगे बढ़ने पर नई प्रस्तावित मेट्रो लाइन पर पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर 61 बनेगा, जो एक इंटरचेंज स्टेशन होगा। इसके बाद नोएडा सेक्टर 70, नोएडा सेक्टर 122, नोएडा 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 (चार मूर्ति), ईकोटेक 12 (1 मूर्ति के पास) ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 12 और नॉलेज पार्क-4 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited