ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्र सरकार को भेजी गई DPR; जानें कब शुरू होगा काम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को पिछले 10 वर्षों से मेट्रो का इंतजार है। उन्हें बार-बार मेट्रो के सपने दिखाए जाते हैं और फिर उन सपनों पर पानी फिर जाता है। अब एक बार फिर मेट्रो का सपना आकार लेने लगा है। यूपी सरकार से मंजूर हुई DPR को केंद्र के पास भेजा गया है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल इसका काम शुरू हो जाएगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का मेट्रो का सपना होगा साकार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट या नोएडा एक्सटेंशन को जब बसाने की मुहिम शुरू हुई थी, तभी से यहां मेट्रो को लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गई थी। बिल्डरों ने मेट्रो ट्रेन के सपने दिखाकर लाखों रुपये के फ्लैट यहां बेचे। बात 2010 से करें,जब यहां निर्माण कार्य चल रहा था, तब भी बिल्डर मेट्रो के हसीन सपने दिखाते थे। आज 14 साल बीत जाने के बाद भी मेट्रो सपना ही है। मेट्रो को लेकर सरकार की नींद खुलती नहीं, इसलिए सपना लगातार चल रहा है। हालांकि, अब इस ओर कुछ ठोस पहल होती दिख रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाने वाली मेट्रो की DPR तो पहले ही तैयार हो गई थी, अब इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद, जल्द ही मेट्रो का काम शुरू होगा।

अगले साल के अंत तक शुरू होगा काम!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो लाइन पहुंचाने की जिम्मेदारी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की है। NMRC ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अगर यह मेट्रो लाइन बनती है तो इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा के लाखों लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। केंद्र से मंजूरी मिलने के बावजूद अगले साल के अंत तक काम शुरू नहीं हो पाएगा।

End Of Feed