Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले जरूर दे लें डायवर्जन

Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में बुधवार से ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हो गया है। हालांकि आम लोगों के लिए यह ऑटो एक्सपो 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खुलेगा। इस प्रदर्शनी को लेकर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें पार्किंग और रूट डायवर्जन के बारे में बताया गया है।

एक्सपो के लिए बदले गए रूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आम लोगों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रदर्शनी
  • कार्यक्रम में आसानी से पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • वाहनों को पार्क करने के लिए पुलिस ने बताया पार्किंग स्‍थल


Auto Expo 2023: ग्रेटर नोएडा में तीन साल बाद एक बार फिर से नई गाड़ियों की प्रदर्शनी यानी ऑटो एक्सपो 2023 बुधवार से शुरू हो गया है। हालांकि आम लोगों के लिए यह ऑटो एक्सपो 13 जनवरी से शुरू होगा, जो 18 जनवरी तक चलेगा। इस प्रदर्शनी को लेकर नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें आटो एक्‍सपो में आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग के साथ ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान की भी जानकारी दी गई है। नोएडा आने जाने वाले सभी लोगों को ऑटो एक्सपो समाप्त होने तक इसी ट्रैफिक प्लान का पालन करना होगा।

संबंधित खबरें

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के इस एडवाइजरी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को गलगोटिया कट और एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से होकर बड़ा गोलचक्कर की तरफ जाना होगा। एक्‍सपो में आने वाले लोगों के लिए एक्सपो मार्ट के पास वाहन पार्क की व्‍यवस्‍था की गई है। इसी तरह, एनएच-24 से किसान चौक, एलजी गोल चक्कर और शारदा गोल चक्कर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को भी एक्‍सपो मार्ट गोल चक्‍कर की तरफ ही जाना होगा। वहीं, आगरा और मथुरा की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे होकर आने वाले वाहनों और सिरसा गोल चक्कर व पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगे।

संबंधित खबरें

यहां हुआ है ट्रैफिक डायवर्जन

संबंधित खबरें
End Of Feed