ग्रेटर नोएडा आ रहे बाबा बागेश्वर धाम, कहां और कब होगा आयोजन-कितना बड़ा पंडाल? जानें सबकुछ

Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में नौ जुलाई को यह आयोजन किया जाना है। इस दौरान हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। कथा के पंडाल को मौसम को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। मानसून का मौसम होने के कारण बारिश कभी भी हो सकती है, ऐसे में जर्मन टेंट लगवाए जा रहे हैं, जिससे बारिश के दौरान भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

बाबा बागेश्वर धाम

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य मंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। वहा यहां श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे। उनके कार्यक्रम के आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में नौ जुलाई को यह आयोजन किया जाना है। इस दौरान हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है।

संबंधित खबरें

बाबा बागेश्वर की कथा के आयोजन के लिए चार लाख स्कवायर फीट एरिया में पंडाल को सजाया जा रहा है। करीब 250 से ज्यादा मजदूर और वॉलिंटियर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी कई इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आयोजकों की ओर से कथा से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जा जाएगा। इस दौरान देश भर के साधु संत भी पहुंचेंगे।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी-पुलिस और एक हजार वॉलिंटियर

संबंधित खबरें
End Of Feed