नोएडा में बड़ा पर्दाफाश, एक करोड़ की अवैध शराब जब्त; इन राज्यों में होनी थी सप्लाई
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने शराब तस्करों से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की प्रतिबंधित शराब जब्त की है। ये शातिर कई बाहरी राज्यों में सप्लाई कर मोटी कमाई कर रहे थे।

नोएडा: एनसीआर क्षेत्र ंमें अवैध धंधों का कारनामा फल फूल रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद में अपराध का इजाफा देखा जा रहा है। इसी बीच रविवार को नोएडा पुलिस ने शातिर शराब तस्करों का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है। देश में प्रतिबंधित शराब का अवैध कारोबार जारी है। शराब तस्कर प्रतिबंधित शराब को बेचकर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से सामने आया है। यहां एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा था। शराब तस्कर पेटी में भरकर इसे ट्रक के जरिये ले जाने की तैयारी में थे।
ट्रक में जा रही थी अवैध शराब
पुलिस को एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शराब जब्त कर ली। एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में प्रतिबंधित शराब ले जाई जा रही है। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस कार्रवाई के दौरान छपरौली के पास से शराब से भरे ट्रक को पकड़ा गया।
570 पेटी शराब बरामद
ट्रक से 570 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। शराब की खेप को चंडीगढ़ से आई थी और उसे बिहार भेजा जा रहा था। इस मामले में अभियुक्त सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पंजाब का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
( इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

गाजियाबाद में 9वीं मंजिल से MBA स्टूडेंट ने लगाई छलांग, खुदकुशी की वजह आ गई सामने

Gurugram में होटल में प्रेमी के साथ छिपी थी प्रेमिका, मालिक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; 3 लोग घायल

वादियों में फर्राटा भरने के लिए हो जाएं तैयार, खोला गया जोजिला दर्रा; 32 दिन बाद कश्मीर घाटी से कनेक्ट हुआ लद्दाख

छत्तीसगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर.. आज से घटा पेट्रोल का रेट, 1 रुपया लीटर हुआ सस्ता

Bhopal: 11 करोड़ और 52 KG सोने का लगाया चूना, कोर्ट ने घोटालेबाज को दी जमानत; पर जेल से नहीं आ पाएगा बाहर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited