Greater Noida में गोबर से पैदा होगी आमदनी, इन जगहों पर लगेगा बायो सीएनजी प्लांट

ग्रेटर नोएडा में जलपुरा और पौवारी गोशाला में बायो सीएनजी प्लांट लगेगा। जिससे गोबर से फ्यूल बनाया जाएगा और जिसे बेचने से आमदनी भी होगी। इस रकम का इस्तेमाल गोशाला के रखरखाव पर होगा। इस प्लांट को बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। जिसमें करीब 17 करोड़ रुपये का खर्च आने का आकलन किया गया है।

Meta AI

Bio CNG Plant in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी दो गोशालाओं में गोवंशों के गोबर से फ्यूल बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। जलपुरा और पौवारी गोशाला में बायो सीएनजी प्लांट लगेगा। गोबर को प्रोसेस करने से प्राप्त बायो सीएनजी फ्यूल को बेचने से मिली रकम को गोशालाओं के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। इससे गोवंशों की देखभाल में भी आसानी होगी।

डेढ़ साल में बनेगा बायो सीएनजी प्लांट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जलपुरा और पौवारी गोशालाओं को स्व-वित्त पोषित बनाने के उद्देश्य से गोबर गैस प्लांट लगाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने सबसे पहले जलपुरा गोशाला के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाला, जिसके जरिए एक कंपनी एस-3 फ्यूल का चयन कर लिया गया है। कंपनी को अवॉर्ड लेटर जारी कर दिया गया है। कंपनी जल्द ही प्लांट लगाने पर काम शुरू कर सकती है। प्लांट को बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा।

End Of Feed