ग्रेटर नोएडा में बनने वाला है नया टाउनशिप, इन चार गांवों के किसान होंगे मालामाल

ग्रेटर नोएडा में टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अधिग्रहण की नीति तय हो गई है। किसानों को अधिग्रहीत जमीन के बदले छह प्रतिशत विकसित भूखंड देने जा रहा है।​

ग्रेटर नोएडा में बनेगा टाउनशिप

Greater Noida: बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने एक अहम फैसला किया है और ये फैसला है ग्रेटर नोएडा में 4 गांव की जमीन पर टाउनशिप बनाने का। ये टाउनशिप करीब 225 एकड़ जमीन पर बनेगी। जानकारी के मुताबिक टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए अधिग्रहण की नीति तय हो गई है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण पहली बार किसानों को अधिग्रहीत जमीन के बदले छह प्रतिशत विकसित भूखंड देने जा रहा है।

इन 4 गांवों के किसान होंगे मालामाल

बुलंदशहर प्राधिकरण के आला अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील के भी कुछ गांव आते हैं। करीब 225 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। टाउनशिप का निर्माण दादरी के गांव कैमराला, चक्रसैनपुर, घोड़ी बछैड़ा और चमरावली रामगढ़ की जमीन पर होगा। इसके लिए किसानों से आपसी समझौते के आधार पर जमीनें ली जा रही हैं। प्राधिकरण पहली बार छह प्रतिशत के भूखंड दादरी के इन गांवों के किसानों को देगा। छह प्रतिशत का जो भूखंड मिलेगा, उसके लिए विकास शुल्क देना होगा।

इतना मिलेगा किसानों को मुआवजा

End Of Feed