ग्रेटर नोएडा में थार चालकों की दबंगई, टोल गेट तोड़ने के बाद कर्मचारियों से मारपीट; एक गिरफ्तार
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में युवकों ने यमुना एक्सप्रेसवे के रैंप से एग्जिट की तरफ जाते हुए टोल गेट को तोड़ दिया। घटना 7 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे की है। जब कर्मचारियों ने कार सवार युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है-
फाइल फोटो
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के रैंप से एग्जिट की तरफ जाते समय एक तेज रफ्तार कार ने टोल गेट को तोड़ दिया। कर्मचारियों ने जब कार सवार युवकों से पूछताछ की, तो युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने कार के नंबर की पहचान कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।
कार ने तेज स्पीड से टोल बूम बैरियर तोड़ा
पुलिस के मुताबिक 7 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के 11 किलोमीटर माइलस्टोन के पास बने रैंप टोल प्लाजा पर एग्जिट करते समय एक सफेद रंग की थार कार ने तेज गति से आकर टोल बूम बैरियर तोड़ दिया।
टोल कर्मियों को आईं चोटें
इसके बाद कार सवार युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इससे टोल कर्मियों को चोटें आईं। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में तीन नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों को पहचान कर उनकी तलाश में जुटी थी।
ये भी जानें- लखनऊ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की अज्ञात वाहन से टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत और 2 घायल
आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में थाना दनकौर पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अनुज, निवासी ग्राम जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल थार को भी कब्जे में ले लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
(इनपुट- आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत
Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे
Delhi Bus: दिल्ली में शुरू किया गया नया बस रूट, अब इन जगहों पर जानें में होगी आसानी
Indore fire: 6 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Mahakumbh: 10 से अधिक भाषाओं में होगा चैटबॉट 'कुंभ सहायक', श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited