Greater Noida: छुट्टी के दिन खोला स्कूल, बच्चों से भरी बस पलटी; कई घायल
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
प्रतिकात्मक
ग्रेटर नोएडा में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई बच्चों को चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि बस किस स्कूल की है और कितने बच्चे घायल हैं?
छुट्टी के बावजूद खोला स्कूल
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलेदा कट के पास की घटना है। यहां पर गीली मिट्टी में पहिया फंसने के बाद बस पलट गई। कहा जा रहा है कि छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खोला गया था। बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। उनका सवाल है कि आखिर छुट्टी के बावजूद बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया गया। फिलहाल, बच्चों का इलाज किया जा है। बच्चों को कितनी चोट है, उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited