ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कैंटर और ट्रक की टक्कर में चार की मौत; दो दर्जन से अधिक घायल

ग्रेटर नोएडा में स्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कैंटर और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी कैंटर में सवार लोग हरियाणा जा रहे थे।

सांकेतिक फोटो।

ग्रेटर नोएडा में स्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कैंटर ने रोड किनारे खराब खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में चार की मौत

घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भेजा। साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, केंटर में सवार लोग हापुड़ से ईस्टर्न पेरिफेरल के जरिए हरियाणा जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। इधर, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

End Of Feed