Accident: ग्रेटर नोएडा में मालगाड़ी की चपेट में आई कार, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा 3 की हालत गंभीर

greater noida accident: ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इस दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई

Car Train Accident: गौतमबुद्ध नगर में थाना दादरी क्षेत्र के गांव रूपवास के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर जा रहे एक परिवार के तीन लोग जब रेल की पटरी को पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी ने कार में टक्कर मार दी।

संबंधित खबरें

इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में कार में सवार देशराज, उनकी पत्नी और उनका 15 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया।

संबंधित खबरें

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 55 वर्षीय देशराज प्रधान पुत्र फूल सिंह निवासी विरौढा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कार में सवार होकर शनिवार की दोपहर को रूपबास गांव के पास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल की पटरी को पार कर रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed