दिवाली के दिन मिल रहा जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका, नए साल पर निकलेगा ड्रॉ

ग्रेटर नोएडा में बन रहे नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेकर अपना घर बनाने का आपका सपना अब पूरा होने वाला है। दिवाली के दिन यानी गुरुवार 31 अक्टूबर को YEIDA नई प्लॉट स्कीम लॉन्च कर रहा है, जिसके लिए ड्रॉ 27 दिसंबर को होगा। यानी किस्मत अच्छी रही तो नए साल पर प्लॉट आपका हो जाएगा।

यमुना सिटी में प्लॉट योजना

पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा लगातार अपनी चमक बिखेर रहा है। यहां लगातार उद्योग-धंधे लग रहे हैं। देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी यहां बन रहा है। फिल्म सिटी भी बन रही है और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) और प्राइवेट बिल्डरों के कई प्रोजेक्ट भी यहां पर आ रहे हैं। अब आपके पास अवसर है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपने सपनों का घर बनाने का। दिवाली के अवसर पर गुरुवार 31 अक्टूबर को YEIDA आवासीय प्लॉट की योजना लॉन्च कर रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास अपने सपनों के घर का सपना पूरा करने का सुनहरा अवसर दिवाली के दिन आपका दरवाजा खटखटाने आ रहा है। YEIDA 31 अक्टूबर को सेक्टर-18 और सेक्टर 24ए में 821 रेजिडेंशियल प्लॉट की योजना लॉन्च करेगा। इस योजना के तहत आपको 30 नवंबर तक आवेदन करने का अवसर मिलेगा। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो नए साल के अवसर पर आपके नाम पर प्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा, क्योंकि ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को होगा।

दिवाली के दिन लॉन्च हो रही इस योजना के में अधिकांश छोटे प्लॉटों को ही शामिल किया गया है। YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि इस बार 821 भूखंडों की योजना लाई जाएगी, इसका ब्रॉशर भी तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को लॉन्च होगी।

End Of Feed