यूपी के हापुड़ में बोरवेल में गिरे बच्चे का हुआ सकुशल रेस्क्यू, NDRF ने काफी मशक्कत में बाद निकाला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोटला सादात इलाके में एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन ने मिलकर बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।

बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाया गया

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना में एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। बच्चा कोटला सादात इलाके में खुले बोरवेल में गिर गया था। गिरने खबर फैलते ही जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया। रेस्क्यू कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बच्चे को बचाने में सफल रहे। एनडीआरएफ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस बीच, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा बोरवेल का निर्माण किया गया था। उन्होंने दावा किया कि बोरवेल लंबे समय से उपयोग में नहीं था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी इसे कवर करने नहीं आया।

संबंधित खबरें
End Of Feed