Chilla Elevated Road project : चिल्ला एलेवेटेड रोड प्रोजेक्ट में फिर आएगी तेजी, नोएडा अथॉरिटी ने IIT दिल्ली को भेजा प्रस्ताव

Chilla Elevated Road project : इस एलिवेटेड रोड का निर्माण दिल्ली के चिल्ला से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक किया जाना है। महामाया फ्लाईओवर के पास से ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होती है। इस रोड के बन जाने के बाद दिल्ली से परी चौक तक नॉट स्टॉप दूरी तय की जा सकेगी।

नोएडा अथॉरिटी ने आईआईटी दिल्ली को एक प्रस्ताव भेजा है।

Chilla Elevated Road project : चिल्ला एलेवेटेड रोड प्रोजेक्ट के निर्माण में एक बार फिर तेजी आने जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर नोएडा अथॉरिटी ने नए उत्साह के साथ काम करना शुरू कर दिया है। अथॉरिटी ने प्रोजेक्ट की लागत पर अनुमान लगाने के लिए एक प्रस्ताव आईआईटी दिल्ली को भेजा है। इस रोड पर करीब 801 करोड़ रुपए की लागत आने की बात कही गई है। बहरहाल, इस प्रोजेक्ट के निर्माण में कितनी लागत आएगी, इसका एक सटीक आंकलन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जाएगा। इसके बाद यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के पास भेजा जाएगा। बन जाने के बाद यह रोड ग्रेटर नोएडा को सीधे दिल्ली से जोड़ेगा।

संबंधित खबरें

चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक निर्माण

संबंधित खबरें

इस एलिवेटेड रोड का निर्माण दिल्ली के चिल्ला से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक किया जाना है। महामाया फ्लाईओवर के पास से ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होती है। इस रोड के बन जाने के बाद दिल्ली से परी चौक तक नॉट स्टॉप दूरी तय की जा सकेगी। यह एलिवेटेड रोड मयूर विहार से भी जुड़ेगा। यह सड़क 6.96 किलोमीटर लंबी होगी। इससे नोएडा फिल्म सिटी के पास लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed