Greater Noida में मिला प्रेमी जोड़े का शव, सुसाइड या हत्या; जांच में जुटी पुलिस
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है। जिससे आसपास के इलाके के लोगों में दशहत का महौल है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है-
ग्रेटर नोएडा में मिला कपल का शव
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक प्रेमी जोड़े का शव जंगल में मिला। जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। जिसे लेकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। मामला दादरी थाना क्षेत्र के मायचा का है।
प्रेमी जोड़े का मिला शव
थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक-युवती का शव मिला है, उक्त सूचना पर तत्काल अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री शिव हरी मीना व डीसीपी ग्रेटर नोएडा मय फोर्स व फोरेसिंक टीम/ डॉग डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।फोरेसिंक टीम के द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान आस पास वोमेटिंग (उल्टियां) होना पाया गया है।
बुलंदशहर के रहने वाले थे कपल
प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है, युवक युवती जनपद बुलन्दशहर के रहने वाले हैं। दोनों के परिजन मौके पर मौजूद रहे। मृतक युवक के भाई द्वारा जानकारी दी गई कि युवक द्वारा उसके मोबाइल फोन पर आत्महत्या करने के संबं में मैसेज किया गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मैसेज को मृतक के भाई द्वारा पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रकरण में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited