Greater Noida: अश्लील फोटो बनाकर महिला से ठगी की कोशिश, WhatsApp पर भेजी आपत्तिजनक तस्वीर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को उसकी अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर शेयर कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

Greater Noida Cyber ​​Fraud

ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगी

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा में बढ़े साइबर ठगी के मामले
  • मॉर्फ्ड से तैयार की महिला की अश्लील फोटो
  • पुलिस में मामला दर्ज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा हो या भारत के अन्य शहर साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बदलते समय के साथ साइबर क्राइम इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामले सबसे अधिक सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक साइबर ठग ने महिला से ठगी करने के लिए अश्लील फोटो बनाकर उसे व्हाट्सएप पर भेजा। इतना ही नहीं उसके बाद ठग ने उस फोटो को डीपी लगाकर महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। साइबर ठग ने फोटो डिलीट करने के लिए महिला से पैसे मांगने शुरू किए। आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मॉर्फ्ड से तैयार किया महिला का अश्लील फोटो

महिला ने पुलिस को बताया कि चार जुलाई को एक अनजान नंबर से उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें उनका एक अश्लील फोटो था। महिला ने बताया कि ये फोटो मॉर्फ्ड से तैयार किया गया है। फोटो भेजने के कुछ ही देर में आरोपी ने महिला को मैसेज किया कि ये फोटो उसकी कांटेक्ट लिस्ट के सभी नंबरों पर भेज दी जाएगी। लेकिन महिला ने आरोपी के किसी भी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़ें - Haldwani Rain: पहाड़ों में तबाही का मंजर, तेज बहाव में बहा बाइक सवार, अलर्ट मोड पर पुलिस और जिला प्रशासन

महिला की तरफ से कोई उत्तर न मिलने पर आरोपी ने उसे कॉल किया और भाई द्वारा लोन की किस्त नहीं चुकाने पर इस फोटो को सभी नंबरों पर भेजने की धमकी दी और अश्लील फोटो को अपनी डीपी पर लगा लिया।

फोटो डिलीट करने के लिए मांगे पैसे

आरोपी ने महिला से डीपी पर लगाई अश्लील फोटो हटाने के लिए 10,500 रुपये मांगे। महिला ने इसके बाद हिम्मत जुटाई और अपने परिचित से बात की। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पूरे घटनाक्रम में महिला ठगी का शिकार तो नहीं बनी लेकिन इससे वह सदमे में हैं।

पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि वह आरोपी को नहीं जानती। एक अनजान नंबर से फोटो आई थी। महिला को ये भी नहीं पता है कि ये फोटो आरोपी को कहां से मिली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को खोजने के लिए साइबर टीम की सहायता ली जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुंबई एयरपोर्ट के पास सड़क पर जमा हुआ पानी, तैरती नजर आ रही गाड़ियां

साइबर ठगी के मामलों के लिए यहां करें शिकायत

हर जिले में एक महीने में लगभग 20 से 25 लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं। लेकिन लोगों को ये नहीं मालूम है कि इस समय शिकायत कहां की जानी चाहिए। अगर कभी आपको भी ऐसा लगे की आप भी साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं तो इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने या साइबर क्राइम सेल के टोल फ्री नंबर पर करें। साइबर ठगी के लिए आप 1930 और 155260 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा Cybercrime.gov.in पर मेल करके भी शिकायत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited