Greater Noida: अश्लील फोटो बनाकर महिला से ठगी की कोशिश, WhatsApp पर भेजी आपत्तिजनक तस्वीर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को उसकी अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर शेयर कर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगी

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा में बढ़े साइबर ठगी के मामले
  • मॉर्फ्ड से तैयार की महिला की अश्लील फोटो
  • पुलिस में मामला दर्ज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा हो या भारत के अन्य शहर साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बदलते समय के साथ साइबर क्राइम इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामले सबसे अधिक सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक साइबर ठग ने महिला से ठगी करने के लिए अश्लील फोटो बनाकर उसे व्हाट्सएप पर भेजा। इतना ही नहीं उसके बाद ठग ने उस फोटो को डीपी लगाकर महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। साइबर ठग ने फोटो डिलीट करने के लिए महिला से पैसे मांगने शुरू किए। आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मॉर्फ्ड से तैयार किया महिला का अश्लील फोटो

महिला ने पुलिस को बताया कि चार जुलाई को एक अनजान नंबर से उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें उनका एक अश्लील फोटो था। महिला ने बताया कि ये फोटो मॉर्फ्ड से तैयार किया गया है। फोटो भेजने के कुछ ही देर में आरोपी ने महिला को मैसेज किया कि ये फोटो उसकी कांटेक्ट लिस्ट के सभी नंबरों पर भेज दी जाएगी। लेकिन महिला ने आरोपी के किसी भी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया।

End Of Feed