Greater Noida: साइबर ठग ने किसान की जीवन भर की जमापूंजी पर किया हाथ साफ, कर दिया अकाउंट खाली

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने दनकौर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के पास घर बनाने के बाद ईंट बची हुई थी। उसी ईंट को खरीदने के लिए आरोपी ने किसान से संपर्क किया और झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी कर ली।

ग्रेटर नोएडा में किसान के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 99 हजार

मुख्य बातें
  • व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर कर दिया अकाउंट खाली
  • तीन बार में अकाउंट से निकाले 99 हजार रुपए
  • गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है मामला





Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव निवासी एक किसान के बैंक खाते से एक आरोपी ने 99 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत कोतवाली की साइबर सेल में पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि, प्रकरण की जांच की जा रही है। किसान का कहना है कि, वह पैसे उसके जीवन भर की जमापूंजी थी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, कोतवाली पहुंचकर पीड़ित किसान शमशुद्दीन ने बताया है कि, अज्ञात कॉलर ने उनसे उनके घर बनाने के बाद बची हुई ईंट को खरीदने की बात कही। उनका कहना है कि,आरोपी ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहते हुए उनके बैंक खाते में एक एप के जरिए पहले 20 रुपये भेज दिए।

संबंधित खबरें

आरोपी ने ऐसे फंसाया जाल मेंपीड़ित किसान ने पुलिस को बताया है कि, पहले 20 रुपए भेजने के बाद आरोपी ने उनको व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। आरोपी ने बताया कि, इस पर क्लिक करने के बाद पूरी पेमेंट मिल जाएगी। पीड़ित किसान का कहना है कि, लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके बैंक खाते में जमा कुल 99 हजार रुपये करीब 3 बार में निकाल लिए गए। फोन पर पैसे कटने का मैसेज आने के बाद पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित किसान का कहना है कि, घटना के बाद से आरोपी का फोन भी बंद आ रहा है। पीड़ित किसान अपने जीवन भर की जमापूंजी गंवाने के बाद बदहवास हो गया है। पुलिस ने बताया है कि, क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन ठगी करने के मामले बढ़ गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed