एक हफ्ते में शुरू होगा Delhi-Meerut Expressway पर एग्जिट, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Delhi-Meerut Expressway: क्रॉसिंग रिपब्लिक पर दिल्ली से जाने वाले लोगों के लिए एग्जिट गेट बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे जल्द से जल्द लोगों के लिए खोला जाएगा। आइए आपको बताएं कब होगा एग्जिट रोड का कार्य पूरा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

Delhi-Meerut Expressway: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास एग्जिट रोड का निर्माण कार्य तेज हो गया है। इस रास्ते के पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ आने-जाने वाले वाहन चालकों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार इसे जल्द से जल्द पूरा किए जाने की तैयारी की जा रही है। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी तक जाने के लिए कोई एंट्री और एग्जिट नहीं था। उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए ही प्रवेश और एग्जिट रोड बनाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एंट्री और एग्जिट रोड बनाने का कार्य स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह द्वारा शुरू किया गया था। आइए अब आपको बताएं कब तक होगा एग्जिट रोड का कार्य पूरा।

क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी पर एग्जिट बनाने का कार्य तेज

जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 35 से 40 हजार लोग सफर कर रहे हैं। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास से दिल्ली जाने के लिए मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोई एंट्री और एग्जिट रोड नहीं था। लोगों की मांग पर एंट्री और एग्जिट रोड बनाने का कार्य शुरू किया गया। बता दें कि एंट्री रोड का कार्य पूरा हो गया है। लेकिन एग्जिट करने के लिए लोगों को डासना तक जाना पड़ता था। एक बार एग्जिट का कार्य पूरा हो जाए तो लोगों को एग्जिट के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एग्जिट बनने के बाद सोसाइटी या उसके आसपास के इलाकों में जाने वाले लोग एक्सप्रेसवे से एनएच 9 पर आसानी से जा सकते हैं।

End Of Feed