Noida Air Pollution: ग्रेटर नोएडा की दमघोंटू हवा में सांस लेना होगा मुश्किल, 300 के पार पहुंचा AQI
Delhi NCR Air Pollution: दल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बता दें दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्रेटर नोएडा में बढ़ा है। वहीं, प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर चिंता जताई गई हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई 400 के पार पहुंचाने की उम्मीद है।
Noida Air Pollution: ग्रेटर नोएडा की दमघोंटू हवा में सांस लेना होगा मुश्किल, 300 के पार पहुंचा AQI (फाइल फोटो)
Delhi NCR Pollution Update: दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्रेटर नोएडा में बढ़ा है। सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर 300 एक्यूआई के पार रहा। आने वाले दिनों में माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 400 के पार पहुंच जाएगा, तब लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस होगी।
400 पार पहुंचने की उम्मीद
सोमवार सुबह से ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में धुंध की एक चादर देखने को मिली है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में वायु प्रदूषण से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। अधिकारियों ने चिंता जताई है कि एक्यूआई 400 के पार पहुंचाने की उम्मीद है।
AQI के आंकड़े पर नहीं लग पा रही लगाम
अधिकारियों का कहना है कि महज एक हफ्ते पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आबोहवा काफी बेहतर थी। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो जोन और नोएडा का एक्यूआई ग्रीन जोन में था। लेकिन बीते 3 दिनों में दोनों शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया हैं। ग्रेप लागू होने के बावजूद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ते एक्यूआई के आंकड़े पर लगाम नहीं लगाई जा पा रही है।
नियमों का नहीं किया जा रहा पालन
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को नोएडा में सुबह से दोपहर तक धुंध छाई रही है। वही हाल सोमवार को भी हुआ है। उम्मीद यह की जा रही है कि तेज हवा चलने के बाद दोपहर तक यह धुंध हट सकेगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan) के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सड़कों पर धूल उड़ रही है। जबकि जगह-जगह कूड़ा भी जलाया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार रोकथाम के उपाय नहीं कर रहे हैं।
( आईएएनएस इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited