नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, माता की अखंड ज्योति लेकर आ रहे युवक की मौत

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में श्रद्धालु की मौत

Greater Noida: दिल्ली स्थिति कालका जी मंदिर से माता की ज्योति लेकर लौट रहे श्रद्धालु की मंगलवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ। बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि मृतक औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पोथ का रहने वाला था।

संबंधित खबरें

तीन पहले अखंड ज्योति लेने गया था लोकेशपरिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव पोथ निवासी लोकेश कुमार तीन दिन पहले अखंड ज्योति लाने के लिए दिल्ली रवाना हुआ था। वह मंगलवार को अपने घर वापस लौटने वाला था। हालांकि, वापस लौटते समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोलिज पार्क के पास हादसा हो गया, जिसमें लोकेश की मौत हो गई।

संबंधित खबरें

वाहन को बचाने के चक्कर में लोकेश को मारी टक्करपुलिस ने बताया, एक्सप्रेसवे पर आ रही एक बस ने अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में लोकेश को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed