Greater Noida City Bus: घर से मेट्रो स्टेशन पहुंचने की चिंता न करें, अब शहर में 100 सिटी बसें चलेंगी

City Bus for Greater Noida Metro Station: ग्रेटर नोएडा में अब मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने की चिंता दूर होने वाली है। मेट्रो स्टेशनों के लिए अलग-अलग इलाकों से सिटी बसें चलाई जाएंगी। बसों के संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। अब टेंडर निकाला जाना है। इसको लेकर एनएमआरसी के साथ एक समझौता भी किया जाना है। इन बसों के संचालन से हर दिन सैकड़ों लोग समय से मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा में चल रही सिटी बस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों से हर दिन मेट्रो स्टेशन तक चलेंगी बसें
  • जीएनआईडीए कराएगा बसों का संचालन
  • प्राधिकरण और एनएमआरसी के बीच होगा समझौता

Greater Noida News: नोएडा मेट्रो से सफर करने वालों को अगले महीने बड़ी सौगात मिलने वाली है। इन्हें लास्ट माइलेज कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाकों से मेट्रो में सफर करने वालों के लिए 100 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) इसकी शुरुआत करने जा रहा है। सभी बसें रिहायशी इलाकों से मेट्रो स्टेशन तक चलेंगी। अथॉरिटी के मुताबिक मार्च के अंत से यह सेवा शुरू हो जाएगी। नोएडा मेट्रो रेल निगम के अनुसार हर दिन ग्रेटर नोएडा से 15000 लोग मेट्रो स्टेशन पहुंचते हैं।

संबंधित खबरें

इन लोगों के पास मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए कोई विशेष कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे सभी लोगों को ऑटो, कैब वालों को मनमाना किराया देकर मेट्रो स्टेशन पहुंचना पड़ता है। बहुत से लोग पैदल भी पहुंचते हैं। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार उनकी योजना है कि शहर के अलग-अलग इलाकों से सफर करने वालों को 12 महीनों मेट्रो स्टेशन पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो।

संबंधित खबरें

रूट, समय, किराए का किया जाएगा निर्धारणग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बसों के रूट, समय, किराए और अन्य तकनीकी पहलुओं पर काम किया जाना है। इसको लेकर नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के साथ एक समझौता भी किया जाना है। इनके साथ विचार-विमर्श करने के बाद ही बसों का किराया तय होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed