शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच खत्म होगा जाम का झाम, गाजियाबाद जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव और गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच यातायात की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम अंतिम चरण में है-

फाइल फोटो

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम अंतिम चरण में है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) ने इस परियोजना के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और जल्द ही डीपीआर प्रस्तुत करेगा।

यातायात की समस्या का होगा समाधान

यह फ्लाईओवर शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच लगने वाले भारी यातायात जाम की समस्या का स्थायी समाधान होगा। वर्तमान में इस मार्ग पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद-नोएडा लिंक रोड तक पहुंचने वाले वाहनों की संख्या काफी अधिक है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

End Of Feed