Dronacharya Mela 2023: ऐतिहासिक द्रोण मेला आज से, देखें 10 दिन तक होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट
Dronacharya Mela 2023: गुरु द्रोणाचार्य की कर्मभूमि कहे जाने वाले दनकौर कस्बे में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक मेले का आगाज आज से होगा। 10 दिन तक श्री द्रोण नाट्यशाला के परिसर में मेला चलेगा और रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
Dronacharya Mela 2023
Dronacharya Mela 2023: गुरु द्रोणाचार्य की कर्मभूमि कहे जाने वाले दनकौर कस्बे में प्रतिवर्ष लगने वाले ऐतिहासिक मेले का आगाज आज से होगा। मेले की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जाम से निपटने के लिए कुछ मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। भारी वाहन बाइपास से ही गुजरेंगे। मेले में पर्याप्त पुलिस चौकिया बनाई गई हैं। सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। 10 दिन तक श्री द्रोण नाट्यशाला के परिसर में मेला चलेगा और रंगारंग कार्यक्रम होंगे। यहां देखें द्रोण मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में 12 सिंतबर को द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। महाभारत काल में कौरव और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य के नाम पर ही इस मेले का आयोजन होता है। ये मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। मेले में लोगों की भीड़ की वजह से कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। द्रोणाचार्य मेले के आयोजन के मौके पर जिले के सभी स्कूलों में 12 सितंबर 2023 को अवकाश रहेगा। इनमें जिले के सभी माध्यमिक, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईएसई के स्कूल शामिल होंगे।
क्या क्या होंगे कार्यक्रम
17 अगस्त से रोजाना श्रीकृष्ण लीला नाटक का मंचन शाम आठ बजे से किया जाएगा। 20 अगस्तसे कुश्ती दंगल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 22अगस्त को नाटक 'जयद्रथ वध' का मंचन। 22 अगस्त को होगा कुश्ती दंगल का समापन। 01 लाख एक हजार रुपये की होगी दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती। इसके बाद 23 अगस्त को नाटक 'महारानी किरन बाई' का मंचन, 24 अगस्त को विराट कवि सम्मेलन, 25 अगस्त को मुकाबल-ए-कव्वाली, 26 अगस्त को संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited