नोएडा-ग्रेनों में आधी रात चली गोलियां, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक की हत्या के मामले में वांछित था तो दूसरा चैन स्नैचिंग और मादक पदार्थों की सप्लाई करता था।



ग्रेनो पुलिस
नोएडा/ ग्रेनो : एनसीआर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को मुठभेढ़ के बाद गिरफ्तार किया। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गुरुवार को 25,000 रुपये के इनामी बदमाश राजेश उर्फ मुकेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बीते वर्ष कुलेसरा में हुई हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस मुठभेड़ में यह आरोपी घायल भी हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके एक और साथी को पहले ही पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कुलेसरा में एक अस्पताल के पास हुई हत्या के मामले में फरार अभियुक्त राजेश उर्फ मुकेश, जो बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र का निवासी है, ककराला पुस्ता रोड पर किसी काम से आया हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, अभियुक्त ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अक्षरधाम कॉलोनी की ओर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
धारदार हथियार से की थी हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजेश उर्फ मुकेश पर 8 दिसंबर 2024 को एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप है। इस वारदात में उसका साथी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू भी शामिल था, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। राजेश उर्फ मुकेश के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्नैचिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फेस-2 पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें मोबाइल चोरी, झपटमारी, उद्दापन, मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी जैसी वारदात शामिल हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 मार्च की देर रात थाना फेस-2 पुलिस सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन चालक रुकने के बजाय तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने मोटरसाइकिल नाले की पटरी पर गिरा दी और पुलिस पर फायरिंग करने लगा।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी (33 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर का निवासी है और वर्तमान में राजवीर मार्केट, गेझा रोड, ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा में किराए पर रहता था। गिरफ्तार बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, झपटमारी, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, अवैध शराब बिक्री आदि से जुड़े मामले शामिल हैं।
पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में थाना फेस-2 पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी के नेतृत्व में कई अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार, कपिल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, नितिन कुमार, प्रियम मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और गिरोह की जानकारी प्राप्त की जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव...और देखें
'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म
Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...
दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां
छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच
PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा
IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited