Eco Village 2 में अब भी हालात सामान्य नहीं, संक्रमण के आगे सरकारी दवा भी फेल! आज SDM का दौरा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में बच्चों और बड़ों के बीमार पड़ने का सिलसिला अब भी जारी है। यहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई दवाएं भी असर नहीं कर रही हैं। इसका मतलब साफ है कि संक्रमण बहुत ही खतरनाक है और दवाएं भी उस पर बेअसर हैं।



अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं बच्चे, पानी की स्थिति में सुधार नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Eco Village 2 सोसाइटी में हालात अब भी सामान्य नहीं हैं। बल्कि हालात लगातार बिगड़ ही रही हैं। आज 6 दिन बाद भी दर्जनों बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई नए मरीज भी सामने आ रहे हैं। जबकि सोसाइटी के ज्यादातर लोग बाहर से बोतलबंद पानी मंगवाकर पी रहे हैं। बिसरख स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार और बुधवार दो दिन सोसाइटी में कैंप लगाकर मरीजों को दवा दी थी। इसके बावजूद ज्यादातर बच्चों पर दवा ने असर नहीं किया। यानी सरकारी दवा भी इस समस्या में फेल होती दिख रही है। ऐसे में प्रश्न ये है कि दवा की क्षमता कम है या जो भी संक्रमण यहां सोसाइटी में फैला है, वह इतना खतरनाक है कि उस पर दवा का भी असर नहीं हो रहा।
बच्चों की स्थिति अब भी स्थिर नहींकुछ बच्चों को अस्पतालों से छुट्टी जरूर मिल गई है, लेकिन पैरेंट्स का कहना है कि उनकी स्थिति अब भी अच्छी नहीं है। सोसाइटी के निवासी और दो दिन अस्पताल में इलाज करवाकर आए बच्चे के पिता अनुपम मिश्रा ने अपने बच्चे की रिपोर्ट हमारे साथ साझा की। जो सीआरपी 0-6 होना चाहिए, वह 90 के पार पहुंच गया था।



बच्चों में बढ़ा हुआ सीआरपी
तीन दिन से उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित अपनी बेटी को बार-बार अलग-अलग डॉक्टरों के पास ले जाकर रणविजय सिंह नाम के एक निवास भी परेशान हैं। अब हर किसी की एक ही मांग है कि इस समस्या का असली कारण सामने आए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
एक ही बच्चे के सरकारी कैंप और प्राइवेट डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन
फैसिलिटी मैनेजर ने की इस्तीफे की बातसोसाइटी में उल्टी, दस्त, पेट में दर्द और तेज बुखार का प्रकोप अब भी फैला हुआ है। लोग दहशत में हैं और सोसाइटी की तरफ से उपलब्ध करा जा रहे पानी के इस्तेमाल को लेकर डरे हुए हैं। इस बीच शुक्रवार को स्टेट मनेजर अजीम ने सोसाइटी के व्हाट्एप ग्रुप में अपनी ओर से एक अपोलॉजी शेयर की। अजीम का कहना है कि वह अभी सोसाइटी के लोगों से आ रहे प्रश्नों के उत्तर देने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि वह स्वयं भी उसी ट्रॉमा से गुजर रहे हैं, जिससे सोसाइटी के लोग। अजीम का कहना है कि वह एस्टेट मैनेजर होने के नाते अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि कुछ लोग मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, अगर मेरे जाने से समस्याओं का समाधान होता है तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।
सोसाइटी के लोगों का गुस्सा तब और ज्यादा भड़क गया, जब एस्टेट मैनेजर की तरफ से एक प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई। इस रिपोर्ट में सोसाइटी की तरफ से दिए जा रहे पानी को सुरक्षित बताया गया है। हालांकि, फैसिलिटी का कहना है कि उनके पानी में किसी तरह की समस्या नहीं है। फिर भी हम से पीने की सलाह अभी नहीं दे सकते।
आज SDM का दौराइस बीच सोसाइटी के लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। विशेषतौर पर उन लोगों का जिनके बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ बच्चों को तो आईसीयू में तक भर्ती कराना पड़ा है। इधर सोसाइटी के लोगों ने कल यानी शुक्रवार देर शाम क्लब में एक मीटिंग की। इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक ज्ञापन गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम को सौंपा जाएगा। आज यानी शनिवार 7 सितंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम ने सोसाइटी में दौरान करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -अजब चोरी का गजब मामला: 36 किलो सोना चोरी, 17 किलो बरामद; न किसी ने रिपोर्ट लिखवाई और न क्लेम किया
UGR का पानी संक्रमित होने की आशंकासोसाइटी के लोगों का कहना है कि वह एसडीएम को उन सब जगहों का दौरा कराएंगे, जहां पानी भरा हुआ है। सोसाइटी के बेसमेंट में कई जगह गंदा पानी जमा है, जिसके अंडरग्राउंड वाटर रिजरवेयर (UGR) में मिलने की आशंका है। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में E-Coli का संक्रमण है। ऐसे में सोसाइटी के लोगों की आशंका को बल मिल रहा है कि कहीं न कहीं, पीने के पानी में एसटीपी का पानी मिला है।
ऐसे हुई शुरुआतशुरुआत में यहां छोटे बच्चे ही ही बीमार पड़ रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे बड़े भी इसकी चपेट में आ गए। 2 सितंबर को दर्जनों बच्चों के बीमार पड़ने पर जब डॉक्टरों के पास अचानक मरीजों की भीड़ बढ़ गई तो, तब सोसाइटी के लोग हरकत में आए और यह मामला बड़ा हो गया। इसके बाद सोमवार 2 सितंबर की देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसाइटी का दौरा किया और दवा बांटी। इसके अलावा मंगलवार 3 और बुधवार 4 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी लगाया गया था। हालांकि, 2 सितंबर से पहले भी कई घरों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार से कई लोग पीड़ित थे, लेकिन सभी को लगा कि यह मौसम का असर हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
दिल्ली में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली रोसुवास एफ-20 टैबलेट के रैकेट का हुआ भंडाफोड़
आज का मौसम, 28 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बादलों की चाल में उलझा उत्तर भारत, गर्मी और उमस का डबल अटैक जारी; पश्चिम और दक्षिण राज्यों में मानसून सक्रिय
कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला; गार्ड समेत चार आरोपी गिरफ्तार, NCW और विपक्ष ने ममता सरकार पर उठाए सवाल
लुधियाना में पूर्व सांसद के पीए की हत्या, हाईवे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार
गर्मी की छुट्टियों में सफर का सुनहरा मौका; लखनऊ समेत कई रूटों की स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली
RAW New Chief: रॉ के नए चीफ होंगे IPS पराग जैन, ऑपरेशन सिंदूर में निभा चुके हैं बड़ी भूमिका
'जोरदार आवाज के बाद हिलने लगा विमान', चीन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बचे यात्री
दिल्ली में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली रोसुवास एफ-20 टैबलेट के रैकेट का हुआ भंडाफोड़
Aamir Khan X Lokesh Kanagaraj साउथ डायरेक्टर के साथ एक्शन मूवी बनाएंगे आमिर खान, 2026 में शुरू हो जाएगी शूटिंग
श्रीलंका के खिलाफ मैच हारते ही बांग्लादेश को लगा एक और झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited