Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए खुशखबरी, अब एक ही दर पर होगा जमीन अधिग्रहण, यह है रेट

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के किसानों के लिए खुशखबरी है। यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली जमीनों का मुआवजा अब जेवर एयरपोर्ट के बराबर कर दिया गया है। अब जिले के अंदर प्राधिकरण द्वारा ली जाने वाली सभी जमीनों का मुआवजा एक समान दिया जाएगा। अभी तक किसानों को मिलने वाले मुआवजा राशि में भारी अंतर था।

बनने के बाद ऐसे दिखेगा जेवर एयरपोर्ट

मुख्य बातें
  • राज्‍य की कैबिनेट मीट‍िंग में एक समान मुआवजा प्रस्‍ताव पर लगी मुहर
  • गौतम बुद्ध नगर जिले में अब किसानों को मिलेगा एक समान मुआवजा
  • एक समान मुआवजा से जिल के हजारों किसानों को मिलेगा लाभ


Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां के किसानों को जमीन अधिग्रहण में कम-ज्‍यादा मुआवजे की शिकायत को लेकर सरकारी दफ्तरों में नहीं भटकना पड़ेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नोएडा हवाईअड्डे के लिए जमीन देने वाले किसानों के अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की हर परियोजना में किसानों को अब एकसमान मुआवजा दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि राज्‍य की कैबिनेट मीट‍िंग में प्राधिकरण की तरफ से भेजे गए समान मुआवजा प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। एक समान मुआवजा रेट करने से जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

संबंधित खबरें

प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि, कैबिनेट को भेज प्रस्‍ताव में कहा गया था कि जिस दर पर नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, उसी दर पर यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र द्वारा जेवर तहसील में किए जा रहे जमीन अधिग्रहण में भी मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक एक ही तहसील में मुआवजे की दो दरें चल रही थी, जिससे किसान नाराज थे और जमीन अधिग्रहण में भी समस्‍या आ रही थी। अभी तक जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीनों का रेट को 3,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से दिया जा रहा था। जबकि अन्य परियोजनाओं के लिए ली गई जमीनों के लिए किसानों को 2,322 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जा रहा था।

संबंधित खबरें

दूसरे जिलों के किसानों को नहीं मिलेगा इसका फायदा सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि अब गौतमबुद्धनगर जिले के किसानों को प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई जमीनों के लिए एकसमान दर पर मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि इसका लाभ दूसरे जिलों के किसानों को नहीं मिल पाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र द्वारा गौतम बुद्ध नगर के अलावा अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा जिले में भी जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इन जिलों के किसानों को वहां की सर्किल रेट के अनुसार ही मुआवजा दिया जाएगा। इन जगहों के किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से चार गुना और शहरी क्षेत्र में दोगुना मुआवजा दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed