Greater Noida: पिता को नागवार गुजरा बेटी का प्यार, ज्वेलरी गिरवी रखकर करवा दी दामाद की हत्या
ग्रेटर नोएडा में 13 दिन पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने बताया कि ससुर ने अपने ही दामाद की हत्या करवाई थी, क्योंकि वह लव मैरिज के खिलाफ था और इस वजह से उसने ज्वेलरी गिरवी रखकर अपने दामाद की हत्या की सुपारी दी और उसकी हत्या करवा दी।
सांकेतिक फोटो।
यूपी के ग्रेटर नोएडा में 13 दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा हो गया है। प्रेम विवाह के चलते युवक के मर्डर मिस्ट्री की पूरी गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। एडिशनल डीसीपी, हृदयेश कठेरिया ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 16 जून की सुबह ईकोटेक थाना क्षेत्र से पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।
पांच साल पहले हुई थी लव मैरिज
शिनाख्त के बाद पता चला कि, युवक का नाम भुवनेश यादव है, जो संभल का रहने वाला है। परिजन की तहरीर के बाद मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में पता चला कि भुवनेश और उसकी पत्नी एक ही गांव के रहने वाले थे। उनका करीब 5 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे, इसके चलते लड़के के लिए उनके दिल में नफरत थी। युवती के पिता और चाचा ने भुवनेश की हत्या की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने छह लोगों को हत्या की सुपारी दी।
ज्वेलरी गिरवी रखकर करवाई हत्या
हत्या का सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ, जिसे मृतक के आरोपी ससुर और उसके प्रधान भाई ने ज्वेलरी गिरवी रखकर चुकाए। इसके बाद आरोपियों ने जाल बुना और कुछ दिनों में भुवनेश से जान-पहचान कर दोस्ती कर ली। वह एक दिन उसे अपने साथ ले गए और खूब शराब पिलाई। इसके बाद नशे में धुत भुवनेश की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लाश को ईको टेक थाना क्षेत्र के पास फेंक कर फरार हो गए।
हृदयेश कठेरिया ने बताया कि, छानबीन के बाद इस मामले में शामिल 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य की तलाश जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited