Greater Noida West में गौर सिटी के फ्लैट में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, देखें Video

Fire in Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई। आग पहले जिस फ्लैट में लगी थी, उससे फैलकर दूसरे फ्लैट में भी लग गई थी। हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है।

Fire breaks out in flat in Gaur City 2 in Greater Noida West

गौर सिटी के एक फ्लैट में लगी आग

Fire in Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है। यहां स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लगी। आग पहले जिस फ्लैट में लगी थी, उससे फैलकर दूसरे फ्लैट में भी लग गई। दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

धुएं के गुबार में बिल्डिंग

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी-2 के 16th एवेन्यू में ये आग लग गई है। सामने आए वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि आग कितनी भयानक है। जिस सोसाइटी के टॉवर में आग लगी है वह टॉवर धुएं की गुबार में समा गया है। सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। ये आग C tower में तीसरे फ्लोर पर लगी थी। हालांकि, दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि अग्निशमन की टीम देरी से पहुंंची, जिससे आग से ज्यादा नुकसान हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited