ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में इलेक्ट्रिक शाफ्ट में लगी आग, मेंटेंनेस टीम और निवासियों ने पाया काबू
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाउसिंग सोसायटी में इलेक्ट्रिक शाफ्ट में अचानक आग लग गई। जिसके बाद सोसायटी की मेंटेंनेस टीम और वहां के निवासियों ने आग को बुझाया।
सोसाइटी की इलेक्ट्रिक शाफ्ट में लगी आग
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में बड़ा हादसा टल गया। बुधवार को एक हाउसिंग सोसायटी के इलेक्ट्रिक शाफ्ट में अचानक आग लग गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बारे में लोगों ने सोसायटी की मेंटेंनेंस प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद मेंटेंनेस टीम और यहां के निवासियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण सोसाइटी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसे तारों की रिपेयरिंग के बाद फिर से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - फिरोजाबाद में SDM के होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई बहस के बाद हत्या
देखें घटना का वीडियो
यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की है। जहां गौर सीटी 1 के 6th एवेन्यू के टावर बी में बुधवार शाम को इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लोगों ने फौरन इसकी सूचना मेंटेंनेंस प्रबंधन को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रिक पैनल की आग को बुझाया।
ये भी पढ़ें - Delhi-Dehradun Expressway: खुलने वाला है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! सुहाने सफर की हमसफर बनेंगी वादियां-जंगल सफारी
तारों को किया जा रहा रिपेयर
इस घटना के दौरान 15 मिनट तक तारों में आग लगी रही। जिस कारण तार डैमेज होने से बिजली चली गई। अब प्रबंधन द्वारा इन तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। जिसके बाद बिजली वापस आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited